सोमवार, 14 दिसंबर 2015

बिना नाम का एक फ़ोल्डर बनाएँ

इस छोटे से लेख में आप छोटी और सरल विंडोज की ट्रिक देखने जा रहै है, जिसमें आप बिना नाम का एक फोल्डर बना सकते है| यह ट्रिक विंडोज के किसी भी ऑपरेटिंग सिस्म पर काम करती है|





इन चरणों का पालन करें -
  • जहां आप न्यू फोल्डर बनाना चाहते है वहां राइट क्लिक करें और - New- Folder सिलेक्ट करे|अब आप एक फोल्डर बना हुआ देखेंगे जिसका नांम New Folder होगा|इस पर राइट क्लिक करें - Rename का विकल्प सिलेक्ट करें और मौजूदा नाम डिलीट करें|
  • अब Alt की प्रेस करके 0160 या 255 नंबर सिर्फ Numpad से ही टाईप करें|
  • इसके बाद Alt की छोड दें और Enter की प्रेस करे|
  • आप देखेंगे की एक फोल्डर बन गया है, लेकिन इसका कोई नाम नही है|
निर्देश - आप जब इस नंबर को टाइप कर रहे होंगे, तब आपको दिखाई नही देंगे और ध्यान रखीयें की Alt की को प्रेस किया है| लैपटॉप उपयोगकर्ता Alt + Fun+ 0160 टाईप करें|

source: itkhoj.com