फेसबुक तस्वीरें और विडियो के रूप में अपनी बात शेअर करने के लिए सबसे लोकप्रिय समुदाय
है| लेकिन यूट्यूब के विपरीत फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है| लेकिन अन्य तरीके से आप आसानी से फेसबुक के विडियो को डाउनलोड कर सकते है|

1) Download from online website ;
- सबसे पहले अपने फसेबुक विडियो को प्ले करें और ब्राउज़र सें इस लिंक को कॉपी करे|
- अब http://www.downvids.net या http://www.downfacebook.com/ या http://fbdown.net/ वेब साईट ओपन करें और कॉपी कि गयी लिंक को यहां पेस्ट करें|
- “Download” को क्लिक करें|
- अब आपकी फाइल कुछ समय में डाउनलोड होगी|
2) Internet Download Manager :
Internet Download Manager (IDM) यह एक टूल है जो डाउनलोड गति को 5 गुना बढाता है| इसमें आप डाउनलोड को बंद करके फिर से शुरु कर सकते है या डाउनलोड का समय तय कर सकते है| इसमे Comprehensive error recovery और resume capability है जो नेटवर्क समस्या, कम्प्युटर शटडाउन या अनपेक्षित बिजली की कटौती से अवरुद्ध डाउनलोड को फिर आरंभ करता है|
ऊपर दिये गये तरीके से फेसबुक विडियो की लिंक कॉपी करके IDM में पेस्ट करे और विडियो डाउनलोड करे|
source: itkhoj.com