सोमवार, 14 दिसंबर 2015

आयु का अनुमान लगाना अब मजेदार है! आपको इस माइक्रोसॉफ्ट कि साइट को अवश्य भेट देनी चाहिएं|

   हर कोई अपनी उम्र जानता है| लेकिन क्या वास्तव में आपकी उम्र उतनीही है जितनी आप सोचते है या फिर उतनी है जितनी कंम्पूटर अल्गोरिदम सोचता है? क्या आप उलझन मे है?





यह सवाल इसलिए है क्योकी माइक्रोसॉफ्टने अब एक वेबसाइट http://how-old.net  शुरू कि है| जब आप इसमें अपना फोटो या सेल्फी अपलोड करते है तब कुछ ही सेकंड के भीतर यह आपको एक कठोर सच बताता है – आपकी उम्र| इसमें आपको चेहरे की दशा और चेहरे संबंधित अन्य विशेषताओं जैसे लैन्ड्मार्क, पोज़, जेन्डर और उम्र का पता चलता है|इसके साथ ही आप अपने पसंदीदा लोकप्रिय नेता, फिल्मी कलाकार की उम्र का अनुमान भी लगा सकते है| लेकिन सही अनुमान लगाना किसी के लिए भी एक जोखिम भरा काम है और इसीलिए यहाँ “Sorry if we didn’t quite get the age and gender right – we are still improving this feature” का माफीनामा लिखा है|

http://how-old.net/ - वेबसाइट पर जाएँ
source: itkhoj.com