शनिवार, 12 दिसंबर 2015

doPDF - निःशुल्‍क पीडिएफ कन्वर्टर



आप क्या करेंगे जब आपको वर्ड या एक्सेल फाइल PDF फॉरमॅट में चाहिए? इस काम कें लिए कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आप आसानी से फाइल को पीडीएफ फॉरमॅट में रुपांतरित कर सकते है |
लेकिन doPDF इस सब से कुछ अलग है | doPDF व्यावसायिक / व्यापार और निजी इस्तेमाल के लिए निःशुल्क है, जो आसानी सें आपके डॉक्युमेंट को searchable PDF फाइल में रुपांतरित करता है | यह बहुत छोटा सा प्रोग्रॅम है और इसे इन्स्टॉल करने के बाद doPDF के रुप में एक नया प्रिंटर आपके सिस्टिम पर दिखाई देगा |
  • आपको बस जो डॉक्युमेंट को PDF करना है उसे ओपन करके प्रिंट कमांड देनी है |
  • फिर प्रिंटर की लिस्ट सें doPDF प्रिंटर का चयन करें और OK बटन को क्लिक करें |



  • एक नयी विंडो ओपन होगी, जहां आपको यह PDF फाइल सेव्ह करनें का पाथ Browse को क्लिक करगे सिलेक्ट करें | और Ok को क्लिक करें |
  • अब एक नयी doPDF फाइल बनगी जो किसी भी आधुनिक पीडीएफ रीडर में ओपन होगी |




doPDF में आप किसी भी फॉरमॅट के डॉक्यमेंट को (i.e. DOC, XLS, PPT, PUB, DOCX, XLSX, PPTX, PUBX, HTML, TXT,...) PDF में रुपांतरित कर सकते है |इसका और एक वैशिष्ट्य यह है की, इसमे आप A4, A5, A6 और custom जैसे सभी पूर्वनिर्धारित पेपर साइज सिलेक्ट कर सकते है | इसमें PDF का आकार 1% तक कम कर सकते है या 400% तक बढा सकते है, पेज का Landscape या Portrait  ओरिएंटेशन आसानी सें सिलेक्ट कर सकते है |

source: itkhoj.com