शनिवार, 12 दिसंबर 2015

WinHotKey के साथ कोई भी अॅप्‍लीकेशन या फोल्‍डर के लिए खुद का शॉर्टकट तयार करे

जब आप कॉम्प्युटर पर काम करते है तो वो मल्टीटास्किंग होता है और अक्सर आपको कुछ फाईल, फोल्डर या कुछ अॅप्लीकेशन कि जरुरत हमेशा होती है| और ऐसे वक्त आपको उनको बार बार मॅन्युअली ओपन करना पडता है, जीसमे बहोत मेहनत और समय लगता है| लेकिन आप आपके मर्जी की एक शॉटकट की हमेशा लगनेवाले फाईल, फोल्डर या अॅप्लीकेशन के लीये सेट करके न्यूनतम प्रयास और समय मे उन्हे ओपन कर सकते है|    






WinHotKey अॅप्लीकेशन बहोत छोटा पर शक्तीशाली टुल है जो वैश्विक स्तर तर आप hotkeys तय करने मे इस्तेमाल कर सकते है| इसका आकार केवल 826MB है और यह 32 के साथ 64 बिट ऑपरेटींग सिस्टम मे भी चल सकता है|
जब आप इस अॅप्लीकेशन को इन्स्टॉल करके रन करते है तो आपको यहा अपर पहले से ही तयार कुछ hotkeys किज की एक सूची दिखाई देगी| नई की तयार करने के लीये -
"New Hotkey..." यह टॅब पर क्लिक करे|
अब एक नया डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जहा निम्न विकल्प है -
Description of the hotkey के निचे टेक्स्ट बॉक्स मे यह hotkey की किसके लीये है इस बारे मे विवरण लिखे|
Alt, Shift, Ctrl और Windows इन चार चेक बॉक्स मे से कौनसी कीज शॉटकट के लीये इस्तेमाल करनी है इसका चयन करे|“I want WinHotKey to:” के सामने जीस काम के लीये ये hotkey इस्तीमाल करनी है वो सिलेक्ट करे|
“Browse” बटन को क्लिक करके जो फाईल, फोल्डर या अॅप्लीकेशन के लीये यह hotkey है उसका पाथ सिलेक्ट करे|
अंत मे “Ok” बटनपर क्लिक करे|

WinHotKey मे पहले से तय किये गये hotkeys की एक सूची दिखाई देगी. उन्हे बदल या नष्ट ना करे|
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम मे hotkey बनाने के लिए इनलबिल्ट सुविधा होती है| इस बारे मे अधिक जानकारी लेने के लिए आगे की लिंक को क्लिक करे.

source: itkhoj.com