जब आप कॉम्प्युटर पर काम करते है तो वो मल्टीटास्किंग होता है और अक्सर आपको कुछ
फाईल, फोल्डर या कुछ अॅप्लीकेशन कि जरुरत हमेशा होती है| और ऐसे वक्त आपको उनको बार बार मॅन्युअली ओपन करना पडता है, जीसमे बहोत मेहनत और समय लगता है| लेकिन आप आपके मर्जी की एक शॉटकट की हमेशा लगनेवाले फाईल, फोल्डर या अॅप्लीकेशन के लीये सेट करके न्यूनतम प्रयास और समय मे उन्हे ओपन कर सकते है|

WinHotKey अॅप्लीकेशन बहोत छोटा पर शक्तीशाली टुल है जो वैश्विक स्तर तर आप hotkeys तय करने मे इस्तेमाल कर सकते है| इसका आकार केवल 826MB है और यह 32 के साथ 64 बिट ऑपरेटींग सिस्टम मे भी चल सकता है|
जब आप इस अॅप्लीकेशन को इन्स्टॉल करके रन करते है तो आपको यहा अपर पहले से ही तयार कुछ hotkeys किज की एक सूची दिखाई देगी| नई की तयार करने के लीये -

"New Hotkey..." यह टॅब पर क्लिक करे|
अब एक नया डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जहा निम्न विकल्प है -
Description of the hotkey के निचे टेक्स्ट बॉक्स मे यह hotkey की किसके लीये है इस बारे मे विवरण लिखे|
Alt, Shift, Ctrl और Windows इन चार चेक बॉक्स मे से कौनसी कीज शॉटकट के लीये इस्तेमाल करनी है इसका चयन करे|“I want WinHotKey to:” के सामने जीस काम के लीये ये hotkey इस्तीमाल करनी है वो सिलेक्ट करे|
“Browse” बटन को क्लिक करके जो फाईल, फोल्डर या अॅप्लीकेशन के लीये यह hotkey है उसका पाथ सिलेक्ट करे|
अंत मे “Ok” बटनपर क्लिक करे|
WinHotKey मे पहले से तय किये गये hotkeys की एक सूची दिखाई देगी. उन्हे बदल या नष्ट ना करे|
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम मे hotkey बनाने के लिए इनलबिल्ट सुविधा होती है| इस बारे मे अधिक जानकारी लेने के लिए आगे की लिंक को क्लिक करे.
source: itkhoj.com